CISCE जोनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन संत फ्रांसिस स्कूल लोवाडी में संपन्न, कई विद्यालयों ने लिया हिस्सा
रांची : CISCE जोनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का सफल आयोजन संत फ्रांसिस स्कूल, लोवाडी में किया गया। इस प्रतियोगिता में रांची जिले के CISCE बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन
चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिस्टर कृषि, विशिष्ट अतिथि स्कूल प्रबंधक ब्रदर जॉर्ज डोमिनिक, रांची जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह और कर्मल स्कूल के शारीरिक शिक्षक श्री अनंत द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
संत फ्रांसिस स्कूल की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता की शुरुआत रोमांचक मुकाबले से
उद्घाटन मैच अंडर-14 बालक वर्ग में कार्मेल स्कूल और सेंट चार्ल्स स्कूल के बीच खेला गया, जो दर्शकों के बीच खासा उत्साह लेकर आया।
शानदार मंच संचालन और आयोजन व्यवस्था
कार्यक्रम का मंच संचालन संत फ्रांसिस स्कूल के शिक्षक मिस्टर अनूप केरकेटा द्वारा प्रभावशाली तरीके से किया गया। प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी शारीरिक शिक्षक रामजित राम और अमित सिंह ने साझा की। आयोजन को सफल बनाने में स्कूल प्रशासन, शिक्षकगण और आयोजन समिति का विशेष योगदान रहा।
