रांची : राज्य में मानसून वाले बादल छाए हुए हैं. बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक रांची समेत राज्य के बड़े हिस्से में बादल छाए रहेंगे. वहीं, 11 और 12 जुलाई को संथाल परगना में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.
14 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 14 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान राज्य के अलग- अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की उम्मीद है. कहीं- कहीं गर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना है. राजधानी में भी 14 जुलाई तक आकाश में बादल छाये रह सकते हैं.
गर्जन और वज्रपात से सतर्क रहने का आग्रह
रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. मौसम केंद्र ने गर्जन और वज्रपात के कारण लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया है. बात करें रांची के तापमान की तो अधिकतम तापमान 30 तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेसि रहा. 12 जुलाई को देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है.
मौसम के प्रभाव के साथ परामर्श भी जारी
मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है. रांची मौसम केंद्र की ओर से खेतिहर किसानों और शहरी इलाकों में मौसम के प्रभाव के साथ परामर्श भी जारी किया गया है. बारिश की वजह से खेती और बागवानी वाली फसलों और पौधरोपण को मामूली नुकसान हो सकता है.