पलामू : चतरा जिले में कल पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी’ (टीएसपीसी) के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ के बाद भागे स्वयंभू एरिया कमांडर को शनिवार को पलामू में गिरफ्तार कर लिया गया. यह मुठभेड़ कुंदा थाना क्षेत्र में हुई थी.
सीमावर्ती थाना क्षेत्र मनातू से सटे कुंदा में हुई थी मुठभेड़
यह जानकारी पलामू जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने दी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ पलामू जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र मनातू से सटे कुंदा के जंगल में शुक्रवार को हुई थी. एएसपी ने बताया कि उस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख 31 वर्षीय संतोष भुइयां भाग निकला था.
मनातू के नागर गांव से गिरफ्तार किया गया
जिले के मनातू थाना क्षेत्र अन्तर्गत नागर गांव में पनाह लिया था, जहां पुलिस के विशेष दल ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस गांव में संतोष भुइयां का घर है. एएसपी ने बताया कि संतोष से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद उसे चतरा पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि कुंदा मुठभेड़ में टीएसपीसी नक्सलियों के छोड़े एक पिस्तौल, 25 कारतूस सहित काफी संख्या में उग्रवादियों के सामान बरामद पुलिस ने किया था.