उपराष्ट्रपति चुनाव NDA के सीपी राधाकृष्णन ने जीता : 452 वोट मिले, INDIA के बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया
नई दिल्ली। भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। एनडीए उम्मीदवार और तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए चुनाव में जीत हासिल की। उन्हें 452 वोट मिले। विपक्षी उम्मीदवार वी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
संसद भवन में हुआ मतदान
संसद भवन में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहा। मतदान में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 780 सांसदों को वोट डालने का अधिकार था। इनमें से 610 सांसदों ने मतदान किया। एनडीए और समर्थक दलों के बड़े हिस्से ने राधाकृष्णन के पक्ष में वोट किया। वहीं, कांग्रेस समेत INDIA ब्लॉक ने सुदर्शन रेड्डी का समर्थन किया, लेकिन आंकड़े उनके पक्ष में नहीं जा सके।
जीत के बाद क्या कहा राधाकृष्णन ने
विजय के बाद राधाकृष्णन ने कहा, “यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए नेतृत्व की नीतियों में देश के विश्वास की जीत है। मैं सभी सांसदों का धन्यवाद करता हूं। अब मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं सदन की गरिमा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष भूमिका निभाऊं।”
विपक्ष की प्रतिक्रिया
वहीं विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने लोकतांत्रिक परंपरा के तहत चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को संसद में और मजबूती से रखने का प्रयास जारी रहेगा।
उपराष्ट्रपति का पद क्यों अहम
भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है। यानी सदन की कार्यवाही संचालन की बड़ी जिम्मेदारी उनके पास होती है। मौजूदा राजनीतिक हालात में राधाकृष्णन की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है।
👉 इस तरह चुनाव परिणाम ने एक बार फिर संसद में एनडीए की पकड़ को साबित कर दिया।
