पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर

राँची

रांची :  अवैध खनन मामले में गिरफ्तार साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को ईडी ने आज कोर्ट में प्रस्तुत किया. कृष्णा साहा से पूछताछ के लिए ईडी के अधिवक्ता ने सात दिनों की रिमांड विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत से मांगी. ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड की मंजूरी दी.

बुधवार को कृष्णा साहा को देर रात गिरफ्तार किया था

गौरतलब है कि बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने कृष्णा साहा को देर रात गिरफ्तार किया था. एक जुलाई को कृष्णा साहा को ईडी ने समन भेजकर रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में पांच जुलाई को उपस्थित होने को कहा था.

कृष्णा साहा को एक जुलाई को ईडी ने भेजा था समन

कृष्णा साहा से बुधवार को ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी. इस पूछताछ के लिए उसे एक जुलाई को समन भेजा गया था. उस समन में पांच जुलाई को रांची स्थित जोनल कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था. साहिबगंज जिले के पतना अंचल क्षेत्र के चपांडे पहाड़ में 30 जून की रात अवैध खनन के दौरान दो मजदूरों की मौत मामले में रंगा थाने में कृष्णा साहा सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

अवैध खनन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में पांचवीं गिरफ्तारी

बुधवार को पूछताछ के बाद कृष्णा साहा को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया था. अवैध खनन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में इडी द्वारा की गयी यह पांचवीं गिरफ्तारी है. इसी आरोप में साहिबगंज जिला परिषद के उपाध्यक्ष सहित तीन फरार हैं. आज कृष्णा साहा को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *