रांची : आजसू पार्टी 22 जून को पूरे राज्य में संकल्प दिवस के रूप में मनाएगी. इस अवसर पर राज्य के सभी जिला और विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. संकल्प दिवस की तैयारियों को लेकर सभी स्तर के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है.
नेता, कार्यकर्ता राज्य की मर्यादा एवं जनमन की सुरक्षा का संकल्प लेंगे
इसे लेकर बुधवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि संकल्प दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के नेता, कार्यकर्ता राज्य की मर्यादा एवं जनमन की सुरक्षा के संकल्प लेंगे. संकल्प सभा के माध्यम से सभी नेता एवं पदाधिकारी राज्य की वर्तमान स्थिति तथा झामुमो महागठबंधन सरकार की विफलताओं से जनता को अवगत कराएंगे.
पार्टी के सभी पदाधिकारियों को निर्देश
अपने- अपने क्षेत्रों में संकल्प दिवस को सफल बनाने के लिए सभी केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, जिला एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को दिशा- निर्देश दिया गया है. साथ ही संकल्प सभा में आजसू के सभी अनुषंगी इकाई के पदाधिकारी शामिल होंगे.