जामताड़ा

जिला पुलिस संयुक्त नियंत्रण केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटन, चाक-चौबंद होगी जिले की सुरक्षा व्यवस्था…

Jamtara: जामताड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद बनाने के लिए संयुक्त जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष का भव्य उद्घाटन किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के अथक प्रयास से पुराने मैगजीन हाउस को आधुनिक नियंत्रण कक्ष के रूप में विकसित किया गया है।

उद्घाटन समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, संथाल परगना प्रक्षेत्र के आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा और उपायुक्त रवि आनंद ने संयुक्त रूप से फीता काटा। इस मौके पर पुलिस जवानों ने मंत्री और आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा के एसपी ऊर्जावान अधिकारी हैं और उन्होंने पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए कई मांगें रखी थीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराध नियंत्रण के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि अपराध रोकने में पुलिस तभी सफल होगी जब जनता भी सहयोग करे। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह हम दूसरे राज्यों और शहरों में जाकर वहां की व्यवस्था के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं, उसी तरह अपने शहर की सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हमें जिम्मेदारी निभानी होगी।

आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि एसपी राजकुमार मेहता ने रांची जैसे बड़े शहर में अपराध नियंत्रण कर अपनी कार्यकुशलता साबित की है और जामताड़ा जिले को भी अपराध मुक्त बनाने में सक्षम हैं। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की। उपायुक्त रवि आनंद ने पुलिस के कामों की सराहना की और प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि जिले में 20 बाइक पेट्रोलिंग यूनिट्स शुरू की गई हैं, जो आधुनिक तकनीक से लैस हैं। इसके अलावा 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। महिला सुरक्षा को लेकर ‘गुलाबी शक्ति’ नामक महिला बल की तैनाती की गई है। अब जिले में आपातकालीन नंबर 112 की सुविधा भी शुरू हो गई है, जिससे अपराधियों की धर-पकड़ और सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई आसान होगी। उन्होंने कहा कि नए संयुक्त नियंत्रण भवन से यातायात प्रबंधन, शहर की सुरक्षा और निगरानी की सभी सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध होंगी।

इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद डॉ. दुर्गा दास भंडारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने दिया। समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागोरी, मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार सिंह, सीडीपीओ नाला मनोज कुमार महतो, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश मंडल समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *