रांची : धुर्वा स्थित झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन में आज से कामकाज शुरू हो गया. पहले कामकाजी दिन को यादगार बनाने के उद्देश्य से नया भवन परिसर में चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र समेत अन्य प्रबुद्ध लोगों ने पौधरोपण किया. हाई कोर्ट के नए भवन में सुबह 9:30 बजे पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ.
चीफ जस्टिस बोले- आज का दिन काफी शुभ
मौके पर चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने कहा कि आज का दिन काफी शुभ है. उन्होंने कहा कि ग्रीष्मावकाश के तीन सप्ताह में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार सहित कर्मियों ने छुट्टी नहीं ली, ताकि शिफ्टिंग का काम पूरा हो सके. अब शिफ्टिंग का काम पूरा हो गया है. आज से हाई कोर्ट अपने नए भवन में शुरू हो रहा है. इस शुभ दिन को यादगार बनाए रखने के लिए हम लोगों ने पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया है.
पौधरोपण कार्यक्रम में रहे मौजूद
पौधरोपण कार्यक्रम में हाई कोर्ट के सभी जज, रजिस्ट्रार जनरल, महाधिवक्ता राजीव रंजन, एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाई कोर्ट के प्रेसिडेंट ऋतु कुमार और स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण, एसोसिएशन के धीरज कुमार आदि उपस्थित थे.