कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मप्र के जबलपुर से चुनाव अभियान का शंखनाद कर दिया है. प्रियंका ने यहां भी पांच गारंटी का वादा किया है. कहा कि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम पुरानी पेंशन को लागू करेंगे. रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा. किसानों की जो कर्ज माफी कमल नाथ सरकार के समय प्रारंभ हुई थी, उसे पूर्ण किया जाएगा, यह मेरी गारंटी है.
कर्नाटक और हिमाचल में वादा पूरा किया
प्रियंका ने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी जो गारंटी दी थी, उन्हें पूरा किया है. आपके साथ पिछले 18 साल से गलत हो रहा है. आपका शोषण हो रहा है. यहां धन- बल से जनादेश को कुचला जाता है. पिछली बार आपने हमारी सरकार बनायी थी, लेकिन जोड़- तोड़ और पैसे से भाजपा हमारी सरकार तोड़ी और अपनी बना ली. प्रदेश में हमारे भी कुछ ऐसे नेता थे, जो सत्ता की वजह से कांग्रेस छोड़कर चले गए.
कर्नाटक में जीत से कांग्रेस में उत्साह
प्रियंका सोमवार को जबलपुर के शहीद स्मारक मैदान में आम सभा को संबोधित कर रही थीं. दरअसल, कर्नाटक में जीत से उत्साहित कांग्रेस अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. इसी क्रम में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को जबलपुर पहुंचीं. उन्होंने यहां ग्वारीघाट पर 101 ब्राह्मणों के साथ मां नर्मदा की पूजा- आरती कर प्रदेश में पार्टी के चुनावी प्रचार अभियान का शंखनाद किया.
मां नर्मदा के जयकारे से भाषण की शुरुआत
उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मां नर्मदा के जयकारे से की. उन्होंने कहा कि हम किसी के जज्बात और आस्था से खिलवाड़ करके राजनीति नहीं करते हैं. उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि यहां पर भ्रष्टाचार और रिश्वतवाद चल रहा है. इन्होंने महाकाल को नहीं छोड़ा. एक पुजारी ने मुझे वीडियो भेजा. हवा से मूर्तियां उड़ रही हैं.
ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा, जहां घोटाला न हुआ हो
यहां 225 से ज्यादा घोटाले हो चुके हैं. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा, जहां घोटाला न हुआ हो. यहां तो किसानों के मुआवजा वितरण तक में घोटाला हो गया. बेरोजगारी का आलम यह है कि तीन साल में मात्र 21 लोगों को ही रोजगार मिला है.
तीन बार जांच कराई, पता चला 21 लोगों को रोजगार मिला
जब यह बात मुझे पता चली तो मैंने अपने ऑफिस से पुनः परीक्षण करने के लिए कहा, क्योंकि मैं यह मानती हूं कि जो कुछ भी आपसे कहूं, वह गलत नहीं होना चाहिए. तीन बार जांच कराई, तब भी यही बात निकलकर आई कि केवल 21 व्यक्तियों को ही तीन साल में रोजगार मिला है.
इस धरती ने क्रांतिदूत पैदा किए
प्रियंका ने कहा कि यहां आज महाकौशल की पावन और क्रांतिकारी धरती पर खड़े होकर बहुत गर्व हो रहा है. इस धरती ने क्रांतिदूत पैदा किए हैं. हम उनका आशीर्वाद मांगते हैं. मध्य प्रदेश सिर्फ भारत का केंद्र नहीं, दिल और जान है. संस्कारधानी जबलपुर ने साहित्य, संस्कृति और संस्कार हमें दिए हैं. इसी पर हमारा संविधान बना. ये आधुनिक भारत इन्हीं संस्कारों के आधार पर आगे बढ़ा.
मेरे परिवार के सदस्यों ने देश को बनाने में खून दिया
उन्होंने कहा कि मैं आपसे वोट मांगने नहीं आई हूं, मैं आपसे जागरूकता मांगने आई हूं. मेरे परिवार के सदस्यों ने इस देश को बनाने के लिए खून दिया है. मैं जानती हूं कि निर्माण में कितना संघर्ष है. जानती हूं कि सत्ता भोगना कितना आसान है. जो मैं देख रही हूं, चाहती हूं आपको भी दिखे. यह हमारे प्रचार की शुरुआत है. आपके पास 6 महीने हैं. इन 6 महीनों में देखिए कांग्रेस की सरकारें अपने प्रदेश में क्या कर रही हैं.
अपना वोट अपने लिए डालिए
अपना वोट अपने लिए डालिए. उन्होंने मंच से नारी सम्मान योजना के आवेदन पत्र अपने हस्ताक्षर से महिलाओं को दिए. चुनाव के समय आपसे वादे किए जाते हैं, लेकिन जो वादा करता है, उसकी खुद की आस्था उसमें नहीं होती है.
गारंटी जो दे रहे, हम शत- प्रतिशत पूरा करेंगे
उन्होंने इस मौके पर मतदाताओं को पांच गारंटी दी. उन्होंने कहा कि आज मैं कुछ गारंटी दे रही हूं. वे गारंटी जो हम शत- प्रतिशत पूरा करेंगे. यह मेरा वादा है. यही वादा हमने कर्नाटक में किया. वहां की सरकार ने आते ही बिल पास कर दिया. हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपये का मिलेगा. 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट हाफ होगी. मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे. किसान कर्जमाफी का काम पूरा करेंगे.