गुमला

जयराम महतो ने निशा भगत पर की सख्त कार्रवाई, पार्टी के सभी पदों और जिम्मेदारियों से किया मुक्त

Ranchi / Gumla : कुड़मी समुदाय के संबंध में अनुचित और असत्यापित बयान देने के मामले में पार्टी ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। गुमला की पूर्व प्रत्याशी निशा भगत को पार्टी ने सभी पदों और जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है। साथ ही, अगले छह वर्षों तक उन्हें पार्टी की किसी भी गतिविधि, पद या दायित्व में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

पार्टी ने आदेश जारी कर कहा है कि संगठन का मूल उद्देश्य सभी समाज, लिंग, संप्रदाय, धर्म और जातियों के सम्मान और समानता की रक्षा करना है। लेकिन हाल ही में निशा भगत द्वारा कुड़मी समुदाय के संबंध में दिए गए भ्रामक और अनुचित बयान की जानकारी विभिन्न मीडिया और सोशल मीडिया चैनलों से मिली।

पार्टी ने स्पष्ट किया कि यह आचरण संगठन की नीतियों, सिद्धांतों और अनुशासन के प्रतिकूल है। इससे पार्टी की छवि को गंभीर क्षति पहुँची है और समाज में भ्रांतियां व विभाजनकारी वातावरण उत्पन्न हुआ है। ऐसे में अनुशासन समिति की संस्तुति पर यह कड़ा कदम उठाया गया है। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *