पलामू में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ परिसदन में समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि गुरुवार को लहलहे पंचायत भवन में ग्रामीणों से संवाद कार्यक्रम में लोगों ने अवगत कराया कि पावर ग्रिड द्वारा अधिकृत भूमि का उचित मुआवजा नहीं प्रदान किया जा रहा है और न ही इस कॉर्पोरेशन द्वारा सीएसआर के तहत कार्य हो रहा है.
मांगों पर ध्यान देते हुए वस्तुस्थिति उच्चाधिकारियों को बताएं
राज्यपाल ने पावर ग्रिड के अधिकारियों व उपायुक्त से इनकी मांगों पर ध्यान देते हुए इनकी वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के लिए कहा, ताकि इसका समाधान हो सके. उन्होंने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से कहा कि जिस क्षेत्र में यह स्थित है, वहां प्राथमिकता के तौर पर सीएसआर का कार्य किया जाय.
जनसहयोग से संचालित विद्यालय में सीएसआर से कार्य कराएँ
उन्होंने लहलहे में जनसहयोग से संचालित विद्यालय का सीएसआर के तहत चहारदीवारी एवं अन्य कार्य कराने जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे विद्यालयों के लिए आपको सीएसआर के तहत कार्य करना चाहिए. राज्यपाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि अधिकारियों को सही जानकारी होनी चाहिए, जिससे जनहित में बेहतर कार्य हों.
लहलहे में चेकडैम निर्माण कराने का निर्देश
उन्होंने कहा कि उन्हें लहलहे में ग्रामीणों ने अवगत कराया गया कि यहां सिंचाई की समस्या है व वर्षा जल संचयन की स्थिति भी ठीक नहीं है. उन्होंने अधिकारियों को चेकडैम निर्माण कराने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, पावर ग्रिड कॉर्पोरेसन के अधिकारी एवं सिंचाई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.