रांची : वनवधु परिषद रांची चैप्टर द्वारा आगामी 11 जून को एकल सुर ताल के ख्याती प्राप्त एकल कलाकारों द्वारा “भारत के रंग-एकल के संग“ का आयोजन रांची के गुरूनानक स्कूल के सभागृह में शाम 4 बजे से किया जायेगा.
कुछ कार्यकर्ताओं को मंचीय कलाकार के रूप में तैयार किया गया
इसकी जानकारी देते हुए वनवंधु परिषद रांची चैप्टर के अध्यक्ष रमेश धरनीधरका ने बताया कि एकल सुरताल एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके अन्तर्गत वर्तमान वनवासी कथाकारों में से कुछ कार्यकर्ताओं को चयन करके गहन प्रशिक्षण के द्वारा इन्हें मंचीय कलाकार के रूप में तैयार किया गया है.
अमेरिका के 60 से अधिक स्थानों पर प्रस्तुतियां दी जा चुकी
इन एकल कलाकारों के द्वारा अभी तक अमेरिका के 60 से अधिक स्थानों पर एवं भारत के सभी प्रमुख शहरों में सफल प्रस्तुतियां दी जा चुकी है. अपनी प्रस्तुति के द्वारा ये कलाकार दर्शकों का मन मोह लेते है. देश भक्ति गीतों की रोचक श्रंृखला में श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव, कंस की मृत्यू, कृष्ण-सुदामा मित्रता के सर्वश्रेष्ठ प्रसंग आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य हिस्सा होंगे.
स्वागत एवं आयोजन समिति बनायी गयी
इस सांस्कृतिक को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति एवं आयोजन समिति बनायी गयी है. जिसमे सतीश तुलस्यान, रेखा जैन, रमेश धरनीधरका, उषा जालान, राज जैन, प्रदीप जैन, सुमित खेमका, विशेष केड़िया, अनुपमा रागढ़िया, अमरेन्द्र विष्णुपुरी, बबीता जालान, मुकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रशांत कुमार सिंह, मनोज तुलस्यान, अंचल किंगर, बाबूलाल गोप, उत्सव पराशर, सुमित पोद्दार, सुमित केड़िया, विशेष केड़िया आदि शामिल है.
12 स्थानों पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन
ज्ञात हो कि इसी टीम द्वारा आठ दिनों तक 9 जून से लेकर 16 जून तक शहर के 12 विभिन्न मंदिरों एवं विशिष्ट स्थानों पर सुन्दरकाण्ड का पाठ का आयोजन किया गया है. जो इस प्रकार है-
9 जून को शाम 4: 30 बजे – श्री राम जानकी तपोवन मंदिर, निवारणपुर में सून्दरकाण्ड पाठ
10 जून को शाम 5 बजे – सुरेश्वर महादेव मंदिर, केतारी बगान चुटिया में सून्दरकाण्ड पाठ
11 जून को शाम 4 बजे से भारत के रंग एकल के संग – गुरूनानक स्कूल पी.पी कम्पाउड रांची
12 जून को सुबह 11 बजे – पंचरत्न हाइट चांदनी चौक, कांके रोड में भजन कीर्त्तन एवं शाम 5 बजे श्री निकेत वसंत विहार कांके रोड में सुन्दर काण्ड पाठ
13 जून को सुबह 11 बजे वसंत प्लाजा में हनुमान चालिसा एवं भजन कीर्तन तथा शाम 4ः30 बजे श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में सुन्दर कांडपाठ
14 जून को सुबह 11 बजे मोदी कम्पाउंड कम्यूनीटी हॉल में हनुमान चालीसा एवं भजन कीर्तन एवं शाम 4 बजे श्रीराम मंदिर पुरूलिया रोड रांची में सुन्दर काण्ड पाठ
15 जून को उमाहाइट पिस्कामोड़ में हनुमान चालीसा और भजन कीर्त्तन तथा शाम 5 बजे श्री श्याम मंदिर अग्रसेन पथ बड़ा तलाब के समीप सुन्दर कांड पाठ
16 जून को सुबह 5 बजे राधाकृष्ण मंदिर, कृष्ण नगर कॉलोनी रातु रोड में एवं शाम 5 बजे शुक्ला कॉलोनी हिनू मे सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया है.