Dr Anand

समय पर हो इलाज, तो बच सकती है ब्रेन ट्यूमर के मरीजों की जान : डॉ आनंद

राँची

रांची : ब्रेन ट्यूमर में मस्तिष्क की कोशिकाओं और ऊतकों में धीरे-धीरे गांठ बनने लगती है. जिसे ट्यूमर कहा जाता है. जब यह मस्तिष्क के भीतर बनता है, तो उसे ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है. यदि समय पर इसका इलाज न हो तो यह जानलेवा हो सकता है.

मेदांता के न्यूरोसर्जन ने कहा- ब्रेन ट्यूमर का बेहतर इलाज उपलब्ध

ये बातें वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे की पूर्व संध्या पर मेदांता अस्पताल रांची के न्यूरोसर्जन डॉ आनंद कुमार झा ने कही. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ब्रेन ट्यूमर का कारगर और बेहतर इलाज उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए समय पर इलाज शुरू करना जरूरी है.

लक्षण अगर दिखे तो, तुरंत जांच कराएं

मेदांता रांची के डॉ आनंद कुमार झा ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षण अगर दिखे तो डॉक्टर से मिलकर इसकी जांच तुरंत करवानी चाहिए. इसके लक्षणों में सिर में लगातार दर्द रहना, बार-बार मिर्गी के झटके आना, हाथ-पैर में कमजोरी महसूस करना, तनाव में आना, याददाशत कमजोर होना चिड़चिड़ापन होना, कम सुनाई देना, बोलने में दिक्कत होना, आंखों की रोशनी जाना,बार- बार बेहोश हो जाना आदि शामिल हैं.

लक्षणों को नजरंदाज नहीं करना चाहिए

वे बताते हैं कि ब्रेन के जिस हिस्से में ट्यूमर होता उससे जुड़े शरीर के अंगों पर इसके लक्षण नजर आते हैं. इसके लक्षणों को नजरंदाज नहीं करना चाहिए.  उन्होंने बताया कि ब्रेन ट्यूमर के दो प्रकार होते हैं. इसमें पहला ब्रेन के ही टिश्यू से बनता है वहीं दूसरा कहीं और ट्यूमर होने के बाद ब्रेन में फैल जाता है. शरीर में कहीं और भी कैंसर हो तो वह ब्रेन ट्यूमर का कारण बन सकता है.

प्रारंभिक अवस्था में संपूर्ण इलाज संभव

इस बीमारी का उपचार परीक्षण और लक्षणों की जांच के बाद पता चलता है. ब्रेन ट्यूमर का पता सिटी स्कैन, एमआरआई आदि जांच से लगाया जा सकता है. इन दिनों ब्रेन ट्यूमर का प्रारंभिक अवस्था में पता चलने पर संपूर्ण इलाज संभव हो गया है.

 मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बेहतर व्यवस्था

हॉस्पिटल डॉयरेक्टर विश्वजीत कुमार कहते हैं कि मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रांची में ब्रेन ट्यूमर की जांच से लेकर इलाज तक की बेहतर व्यवस्था है. यहां सिटी स्कैन से लेकर एमआरआई जांच तक एक ही छत के नीचे मौजूद है. यहां इसका इलाज अनुभवी डॉक्टरों द्वारा आधुनिक तकनीक से किया जाता है. 

दूसरे राज्यों में इलाज के लिए जाने की जरूरत नहीं

झारखंड के मरीजों को अब ब्रेन ट्यूमर, न्यूरो संबंधित अन्य बीमारी, ब्रेन तथा स्पाइन सर्जरी जैसे मामलों के लिए दूसरे राज्यों में इलाज के लिए जाने की जरूरत नहीं है. उनका इलाज अब मेदांता अस्पताल रांची में ही हो सकता है. श्री विश्वजीत जी ने यह भी बताया कि मेदांता रांची में अन्य सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं बहुत ही किफायती दरों में अपने ही प्रदेश में उपलब्ध कराती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *