रांची : सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज मुख्यालय परिसर में पर्यावरण झंडा फहराया. मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा, निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी, क्षेत्रीय संस्थान-3 के निदेशक निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक / विभागाध्यक्षगण के अलावा मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3 के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.
कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई

तत्पश्चात श्री कुमार ने कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण शपथ दिलाई. इस अवसर पर कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल का संदेश पढ़ा गया. श्री कुमार ने अपने सम्बोधन में पर्यावरण संरक्षण के महत्व एवं सतत् आदतों को अपनाकर प्लास्टिक प्रदूषण को मात देने की आवश्यकता के बारे में बताया.
विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर पर्यावरण दिवस और मिशन लाइफ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट) के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. तत्पश्चात् पौधारोपण अभियान का आयोजन भी किया गया.
‘‘प्लास्टिक प्रदूषण’’ विषय पर व्याख्यान
सीएमपीडीआई ने ‘‘प्लास्टिक प्रदूषण’’ विषय पर एक व्याख्यान भी आयोजित किया. इस व्याख्यान के मुख्य अतिथि प्रो गोपाल पाठक, कुलपति, सरला बिरला विश्वविद्यालय ने पर्यावरण पर प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे के बारे में विस्तार से बताया.