सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर हॉकी चैंपियनशिप : छठे दिन खेले गए 9 मुकाबले
सिमडेगा । मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जारी 20वीं मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 के छठे दिन गुरुवार को कुल 9 मुकाबले खेले गए।
सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अजीता टोप्पो (स्व. पंखरासियूस टोप्पो की धर्मपत्नी), हॉकी कोच प्रदीप बा और 80 वर्षीय हॉकी प्रेमी सिलबानूस लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
आज के मैचों में संत अन्ना स्कूल सामटोली (बी), बोंदोजरा, आदिवासी कल्याण छात्रवास कॉलेज (ए), कुरपानी, सीईओ सिमडेगा, एसटीसी सिमडेगा, डोंगा टोली कोचेडेगा, डे बोर्डिंग टैसर और डिफेंस कॉलोनी की टीमों ने जीत दर्ज की।
छठे दिन के मैच परिणाम (पुरुष वर्ग) –
- आदिवासी बालक कल्याण छात्रवास कॉलेज (ए) 5 – 0 विवेकानंद क्लब
- सेंट अन्ना स्कूल सामटोली (बी) 9 – 0 आरसीयूएमएस करंगागुड़ी
- कुरपानी 8 – 1 बिरसा चैलेंजर
- सीईओ सिमडेगा 7 – 0 जलडेगा पतिअम्बा ब्रदर
- डोंगा टोली कोचेडेगा 3 – 2 कुजूर ब्रदर
- बोंदोजरा 4 – 1 कोरोमिया
- एसटीसी सिमडेगा 4 – 1 खिजरी
- डे बोर्डिंग टैसर 1 – 0 गार्जा
- डिफेंस कॉलोनी 4 – 2 फरसापानी
प्रतियोगिता के सफल संचालन में मनोज कोणबेगी, पंखरासियूस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, राहुल मिंज, कुनुल भेंगरा, फ्लेबियस तिर्की, करिश्मा परवार, रोहित बेसरा, सुजीत एक्का, बिनोद कुल्लू और मनसुख सुरीन की अहम भूमिका रही।
गौरतलब है कि बारिश के कारण दो दिन मैच नहीं हो सके थे। इसी वजह से प्रतियोगिता की अवधि को बढ़ाकर अब 14 सितंबर 2025 तक कर दिया गया है।
