खेलरांची

एसबीयू की टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार


रांची । सरला बिरला यूनिवर्सिटी (एसबीयू) की टीम ऐरावत ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की इनोवेट-ए-थॉन 3.0 प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।

बीआईटी मेसरा में आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत पीपीटी राउंड से हुई, जिसमें देशभर के चार हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया। पहले राउंड में टीम ऐरावत ने पहला स्थान प्राप्त कर अगले चरण में जगह बनाई। इसके बाद 36 घंटे के हैकाथॉन फाइनल में टीम ने अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया। इस दौरान चार मेंटरों ने टीम का मार्गदर्शन किया।

फाइनल राउंड में चुनी गई पांच टीमों में एसबीयू की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। टीम में लीडर आकाश कुमार सिंह, राकेश कुमार और कुनाल शाहदेव (सभी एमसीए तृतीय सेमेस्टर) शामिल थे। टीम ने वेब-3 आधारित हेल्थ क्राइसिस समाधान प्रस्तुत किया, जिसने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। विजेता टीम को 1 टीबी एसएसडी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. गजेन्द्र पुरोहित तथा प्रमाण पत्र वितरण के लिए विशेष अतिथि स्टीवर उपस्थित रहे।

इस उपलब्धि पर एसबीयू के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो. सी. जगनाथन एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *