रांची

करम उत्सव पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

रांची, 03 सितंबर । झारखंड की राजधानी रांची के कांके नवा टोली पिठौरिया स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में बुधवार को करम उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर संस्था कि संचालिका बीके राजमती बहन ने कहा कि करम उत्सव हमारी संस्कृति और सभ्यता का पहचान है। यह हमारे एकता को प्रकट करने वाला त्यौहार है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों के लिए करमा का त्यौहार करती हैं। यह त्यौहार आपसी प्रेम, सद्भाव सहित अपनी प्रकृति और संस्कृति की रक्षा करने का संकल्प भी दिलाता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय कि संचालिका बीके राजमती, पोद्दार ग्रुप के चेयरमैन सह उद्योगपति राज कुमार पोद्दार, समाजसेविका अन्नू पोद्दार, डीएवी गांधीनगर स्कूल, जूनियर विंग की इंचार्ज डॉ. जया जायसवाल , सीसीएल के प्रविस कुमार, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

संस्था के बच्चों ने करम उत्सव के दौरान अपनी प्रस्तुतियों में लोक नृत्य और लोक गीत पेश किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने लोक गीत और नृत्यों का शानदार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *