Home

वनबंधु परिषद राष्ट्रीय महिला समिति की वार्षिक बैठक आज से


30 समितियों के प्रतिनिधि रहेंगे शामिल, रांची के BNR रिजॉर्ट में होगा आयोजन

रांची : ग्रामोत्थान और पंचमुखी शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही एकल वनबंधु परिषद की राष्ट्रीय महिला समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन रांची के सुप्रसिद्ध BNR रिजॉर्ट में किया जा रहा है। यह दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से शुरू होगी।

वनबंधु परिषद की स्थापना वर्ष 1989 में धनबाद से हुई थी। संगठन 38 नगरों में सक्रिय है और नगरों से प्राप्त सहयोग से ग्रामीण इलाकों में विद्यालयों का संचालन कर रहा है। राष्ट्रीय महिला समिति का गठन 11 नवंबर 2011 को हुआ था और वर्तमान में इसकी 36 समितियां देशभर में कार्यरत हैं। इस बैठक में 30 समितियों का प्रतिनिधित्व रहेगा। झारखंड की रांची, जमशेदपुर और धनबाद समितियां मेजबानी कर रही हैं।

राष्ट्रीय महिला समिति की अध्यक्ष इंदौर निवासी विनीता जाजू और सचिव पुणे निवासी अंजलि तापड़िया ने बताया कि परिषद का उद्देश्य गांव-गांव में शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन का दीप जलाना है। संगठन की पंचमुखी शिक्षा पद्धति से बच्चों में सांस्कृतिक और सामाजिक बदलाव की नींव रखी जा रही है। परिषद ने ई-शिक्षा की दिशा में भी कदम बढ़ाए हैं और टैबलेट व लैपटॉप के माध्यम से बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि परिषद की पूरी टीम देशोत्थान की इस यात्रा के प्रति समर्पित है। “कदम छोटे हों या बड़े, रुकने नहीं चाहिए, क्योंकि मंजिल पाने के लिए आगे बढ़ना जरूरी है,”—विनीता जाजू ने कहा।

प्रेस वार्ता में रांची महिला समिति की अध्यक्षा अनुपमा राजगढ़िया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा जैन, पूर्वी क्षेत्र अध्यक्षा जयश्री गोयल, जमशेदपुर महिला समिति की अध्यक्षा किरण देबुका, अंचल किंगर, उत्सव पाराशर, विशेष केडिया और अभिनव मित्तल मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *