पश्चिमी सिंहभूमि

अंतिम जोहार यात्रा की तैयारी को लेकर झामुमो ने की बैठक

पश्चिमी सिंहभूम, 2 सितंबर । जिले में आगामी आठ सितंबर को गुवा में आयोजित होने वाले गुवा शहीद दिवस और झारखंड राज्य निर्माता दिशूम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में प्रस्तावित अंतिम जोहार यात्रा की तैयारियों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति की बैठक मंगलवार को हुई।

यह बैठक गुवा स्थित डीबी परिसर में जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय तैयारी समिति का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कहा कि गुवा गोलीकांड के शहीद परिवारों और झामुमो कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि सभा स्थल तक लाने-ले जाने की पूरी जिम्मेदारी झामुमो कार्यकर्ताओं की होगी। नोवामुंडी और जगन्नाथपुर प्रखंड समितियों को इस आयोजन में अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी झामुमो कार्यकर्ता उत्साह और संकल्प के साथ वीर शहीदों को नमन करेंगे। इस आयोजन के माध्यम से शहीदों की कुर्बानी को याद करने के साथ-साथ झारखंड आंदोलन की भावना को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।

बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें मो तनवीर आलम, इस्तेयाक आलम, मनोज लागुरी, कामरान रज़ा, महेंद्र तिरिया, प्रभात सिंकु, सोनू राम, सोनू महापात्रो, नितेश करुवा, शमशाद आलम, लखन हेमब्रम, मुकेश गोप, नौशाद अख्तर, जगबंदु गोप, मो फिरोज, विजय कुमार, सन्यासी राम, बिरसिंह पुरती सहित कई अन्य सक्रिय कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *