कांके अंचल की गैरमजरुआ जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीसी ने दिए जांच के आदेश, अवैध कब्जे पर होगी सख्त कार्रवाई
रांची : कांके अंचल के मौजा रेंडो में गैरमजरुआ जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को जिलास्तरीय टीम गठित कर स्थल निरीक्षण और मापी कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि जांच में अवैध कब्जा साबित होता है तो दोषियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत तीन से दस साल तक की सजा का प्रावधान है और उसी अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह निर्देश उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में आयोजित जनता दरबार के दौरान दिए, जहां उन्होंने विभिन्न राजस्व, भूमि विवाद और सामाजिक कल्याण से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की।
जनता दरबार के दौरान तुपुदाना निवासी छोटू महली ने विकलांग पेंशन स्वीकृत होने पर उपायुक्त को पौधा भेंट कर धन्यवाद दिया। उन्होंने आवास योजना में नाम शामिल करने की मांग भी रखी, जिस पर डीसी भजन्त्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान कई अन्य समस्याएं भी सामने आईं, जैसे कि कांके अंचल में एक ही जमीन की दो रसीदें जारी होने की शिकायत, म्यूटेशन मामलों में देरी, और दूरदराज के गांवों में स्कूल की दूरी को लेकर आई समस्याएं। उपायुक्त ने इन सभी मामलों में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र जांच कर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि उनका समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। भूमि विवादों, म्यूटेशन लंबित मामलों, तथा सामाजिक कल्याण योजनाओं की लाभान्वित सूची में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उन्होंने विभागीय समन्वय की आवश्यकता पर भी बल दिया।
