Volyball 1

अंतर विद्यालय वालीबॉल लीग संपन्न,  किड्स गार्डन, बर्ड्स गार्डन एवं राजकमल बने चैंपियन

खेल राँची

धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में वालीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में 23वां अंतर विद्यालय अंडर- 19 स्व पीएन कपूर ट्रॉफी बालक वर्ग स्व शिवरानी कपूर ट्रॉफी का आज अपराहन 4:00 बजे से अंडर-19 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया.

डीएवी बानियाहिर को पराजित कर किड्स गार्डन चैंपियन

जिसमें किड्स गार्डन धनबाद ने डीएवी बानियाहिर को सीधे सेटों में पराजित कर चैंपियन बना, वहीं बालक वर्ग अंडर 14 में बड्स गार्डन राजगंज ने कड़े संघर्ष में मिशन ऑफ नॉलेज को हराकर चैंपियन बना. अंडर-19 बालिकाओं में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद ने अबे आ सुंदरी हाई स्कूल को हराकर चैंपियन बना.

अंडर- 19 बालक वर्ग में किड्स गार्डन ट्रॉफी अपने नाम किया

आज खेले गए अंडर- 19 बालक वर्ग के मुकाबले में किड्स गार्डन धनबाद ने डीएवी बानियाहिर को 2624 2523 2523 से पराजित कर स्व पीएन कपूर ट्रॉफी अपने नाम किया, वही अंडर-19 बालिकाओं के फाइनल मुकाबले में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर ने अभय सुंदरी हाई स्कूल को 2523 2520 2522 से पराजित कर शिवरानी कपूर ट्रॉफी अपने नाम किया.

सांसद ने ट्रॉफी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया

वही अंडर 14 के मुकाबले में बड्स गार्डन राजगंज ने मिशन ऑफ नॉलेज धनबाद को 2624 2624 25 27 3028 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया. फाइनल मुकाबला सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पशुपति नाथ सिंह सांसद ने अंडर 19 बालक वर्ग विजेता एवं उपविजेता टीम को पीएन कपूर ट्रॉफी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

अंडर-19 बालिका विजेता एवं उपविजेता को अजीत कुमार ने सम्मानित किया

वहीं अंडर-19 बालिकाओं के विजेता एवं उपविजेता को ईस्ट सेंट्रल रेलवे धनबाद के डिविजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर अजीत कुमार ने शिवरानी कपूर ट्रॉफी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. अंडर 14 विजेता व उपविजेता को धनबाद जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी ने ट्रॉफी एवं मेडल दे सम्मानित किया.

फेयर प्ले ट्रॉफी डीएवी मॉडल को मिला

वही फेयर प्ले ट्रॉफी डीएवी मॉडल को मिला. डिसिप्लिन अवार्ड आईएसएल सुदामडीह को मिला. बेस्ट न्यू परफॉर्मा केंद्र विद्यालय नंबर वन एवं डीएवी बनिया हीर को झारखंड प्रदेश कमेटी के महामंत्री वैभव सिन्हा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं इस टूर्नामेंट को पूरी तरह से स्पॉन्सरशिप कार क्रूज ने किया. मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने किया.

ये रहे मौजूद

फाइनल मुकाबले के मुख्य रूप से जितेन कुमार, अब्दुल रहमान, पंकज कुमार, गजेंद्र प्रताप सिंह, राघव, रश्मि, नीरज कुमार, असीम प्रियदर्शी, संतोष कुमार, सुदीप बनर्जी, दीपक कुमार, सालवी सिन्हा, वासिम हाशमी, दीया दास, खुश वत सहित अन्य अन्य पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *