रांची

रांची में क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का समापन, CID के निशांत बने चैंपियन, किरण रहे रनर-अप

Ranchi : झारखंड CID के प्रांगण में आयोजित त्रिदिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का समापन सोमवार को हुआ। यह प्रतियोगिता 28 से 30 अगस्त तक DIG चंदन झा के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मीट में CID, ACB, STF, स्पेशल ब्रांच और रेल के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में CID के एसआई निशांत कुमार ने इंडिविजुअल चैंपियन का खिताब जीता, जबकि उनके ही साथी किरण पंडित इंडिविजुअल रनर-अप रहे। चयनित प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट में भाग लेंगे।

समापन अवसर पर पुलिस कप्तान पुज्य प्रकाश, एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी नवल प्रसाद किशोर, उज्जवल साह, इंस्पेक्टर सह परिचारी प्रवर शिव गोप, इंस्पेक्टर असीत कुमार मोदी, आईटीएस संतोष सुधाकर, सहायक निदेशक डॉ. रोबिन एनिगो मिंज, फिंगरप्रिंट ब्यूरो व फोटो ब्यूरो के अधिकारी सहित परीक्षक मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *