Ranchi Patna Vande Bharat Express: यदि आप झारखंड या बिहार से ताल्लुक रखते हैं और अपने प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां..झारखंड की राजधानी रांची से बिहार की राजधानी पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.
रेलवे सूत्रों के हवाले से जो मीडिया में खबर चल रही है उसके अनुसार, इसी महीने झारखंड की राजधानी रांची से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर दौड़ सकती है. खबरों की मानें, तो इसके लिए रांची और पटना दोनों जगह तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड और बिहार वालों को यह सौगात दे सकते हैं. ऐसे में लोगों के दिमाग में एक सवाल आ रहा है कि आखिर इस ट्रेन का किराया कितना होगा. तो आइए इसपर एक नजर डालते हैं…
कितना होगा किराया ?
चेयर कार में रांची से पटना के बीच का किराया करीब 650 रुपये हो सकता है. अनुमान लगाया जा सकता है कि वंदे भारत ट्रेन में तेज रफ्तार का आनंद उठाने के लिए करीब हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि, उम्मीद यही जतायी जा रही है कि रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन के किराये को लेकर बहुत जल्द आधिकारिक घोषणा रेलवे की ओर से कर दी जाएगी.
रांची से पटना या पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया कितना होगा, इससे जुड़ी जो आ रही है उसके अनुसार, झारखंड और बिहार के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार के किराये से अधिक हो सकता है.
18 बोगी, 160 किमी की रफ्तार
यहां चर्चा कर दें कि यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी. साथ ही इसमें कुल 18 बोगी होने की बात सामने आ रही है. वहीं, ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके परिचालन के लिए रेलवे ट्रैक को भी दुरुस्त कराया जा रहा है और यह अब अंतिम चरण में है. वहीं, कुछ ट्रेन अभी ऐसी है, जिसकी औसत रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे है.