रांची : झारखंड में भी मोचा चक्रवात का असर दिखेगा. सात मई तक चक्रवात की तीव्रता का निर्धारण होने और कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही राज्य में इसका असर होगा. बंगाल के कुछ हिस्सों में और उत्तर पूर्वी राज्यों में इसका असर अधिक देखने को मिलेगा.
रांची मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया
रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में नौ मई के आसपास चक्रवात बनने की संभावना है, जिसका असर झारखंड समेत आसपास के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है.
बंगाल से सटे इलाकों में असर ज्यादा
झारखंड में बंगाल से सटे इलाकों में मोचा का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है. हालांकि, इस चक्रवात की तीव्रता का आंकलन मौसम विभाग ने अभी तक नहीं किया है. यह साल का पहला चक्रवात है. संभावना है कि नौ मई के पहले तक राज्य के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि दर्ज की जायेगी.
पांच मई से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा
इसके बाद तापमान में वृद्धि की संभावना नहीं है. विभाग ने पांच मई से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ होने की बात कही है. दस मई तक मौसम में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा जायेगा. लोगों को गर्मी का एहसास होगा.