Home

राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतिम दिन कार्यक्रमों की रही धूम

झारखंड के विभिन्न जिलों में हुआ खेलों का उत्सव, खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि

रांची, 31 अगस्त 2025 ।
झारखंड ओलंपिक संघ, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में विविध खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राजधानी रांची में झारखंड ओलंपिक संघ के कार्यालय से हुई, जहां खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, राज्य के सभी जिलों में पारंपरिक खेलों से लेकर आधुनिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

फिट इंडिया अभियान और राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत आज सुबह भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को खेल निदेशक श्री शेखर जमुआर ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन में साइक्लिंग, एथलेटिक्स, वुशु, सेपक टकरा, फुटबॉल, तीरंदाजी और कबड्डी के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में SAI के एथलेटिक्स कोच श्री विनोद सिंह ने स्वागत भाषण दिया, जबकि SAI इंचार्ज श्री करण वधवानी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व और उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कई खेलप्रेमी, कोच और अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें सुनील कुमार, शिवेंद्र दुबे, चंचल भट्टाचार्य (क्रिकेट कोच, रांची विश्वविद्यालय), उदय साहू, राजकुमार जैन, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रभाकर वर्मा, उपेंद्र तिवारी एवं राणा प्रताप सिंह शामिल रहे। सभी ने इस दिन को खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के अवसर के रूप में मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *