रांची : आमंत्रण नवल टाटा हॉकी झारखंड सब जूनियर राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 08 मई से 10 मई तक तथा जूनियर राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2023, 10 मई से 12 मई जमशेदपुर में आयोजित है.
दोनो वर्गों में 08- 08बेस्ट टीम को भागीदारी
इस प्रतियोगिता के दोनो वर्गों में राज्य के 08- 08बेस्ट टीम को भागीदारी दी जा रही है. सब जूनियर वर्ग में जिनका जन्म तिथि 2007 या उसके बाद हुई है उसे तथा जूनियर वर्ग में जिन खिलाड़ियों का जन्म तिथि 2004 या उसके बाद हुई है. सब जूनियर टीम को 07 मई को रिपोर्टिंग करना है तथा जूनियर टीमों को 09 मई को रिपोर्टिंग करना है.