रांची

राज्यपाल पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री के आवास, गणेश पूजन में हुए शामिल

गणेश उत्सव पर धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण, राज्यपाल ने की शुभकामनाएं व्यक्त

रांची, 31 अगस्त । झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार रविवार को केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के रांची स्थित आवास पहुंचे और वहां आयोजित गणेश पूजन उत्सव में सम्मिलित हुए। यह आयोजन ओटीसी ग्राउंड के निकट संजय सेठ के आवास पर पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

पूरे परिसर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर आकर्षक तरीके से सजाया गया था। पूजा स्थल पर भव्य भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन संपन्न हुआ। पूजा में मंत्री संजय सेठ के परिजन, पार्टी कार्यकर्ता, समाजसेवी, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

राज्यपाल संतोष गंगवार ने पूजा अर्चना के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गणेश जी विघ्नहर्ता हैं और सुख-समृद्धि के देवता माने जाते हैं। उन्होंने संजय सेठ के परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में धार्मिक सद्भाव और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करते हैं।

इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज्यपाल के आगमन पर उनका आभार जताया और कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व एकता, श्रद्धा और सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा का आशीर्वाद सभी को नई ऊर्जा और सकारात्मकता प्रदान करता है।

कार्यक्रम में भजन, प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। पूरे माहौल में भक्ति, उल्लास और सामूहिक सहभागिता की भावना देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *