गुमला : आंगनबाड़ी केन्द्र में पांच साल बच्ची की गला काट कर हत्या

गुमला

गुमला : बसिया थाना क्षेत्र के बम्बियारी गांव में गला रेतकर पांच साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गयी. इस जघन्य हत्या कांड से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बम्बियारी गांव निवासी रंजीत सिंह की बच्ची रितिका कुमारी को उसकी मां रुकमणी देवी घर के कुछ दूर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में पहुंचा कर लौट आयी थी.

आंगनबाड़ी सेविका का देवर बच्ची के साथ खेलते- खेलते ओझल हो गया

इस बीच सेविका का देवर रवि सिंह बच्ची के साथ खेलने लगा. बच्ची के साथ खेलते- खेलते वह सेविका की नजरों से उसे दूर कर लिया और मौका पाकर बच्ची को एक कमरे में ले जाकर तेज धारदार हथियार से बच्ची के गर्दन को काटकर उसकी हत्या कर दी.

सेविका को हुई अनहोनी की आशंका, हल्ला मचाया

आंगनबाड़ी सेविका को जब कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो उसने पास पड़ोस के लोगों को हल्ला मचा कर बुलाया. लेकन तबतक रवि सिंह इस हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हो चुका था. आनन- फानन में घायल बच्ची को रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बसिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इधर घटना की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस बम्बियारी गांव पहुंचकर रवि सिंह को गिरफ्तार कर बसिया थाना लाया और मामले की छानबीन में जुट गयी. जबकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस घटना के बाद से गाँव में मातम पसरा है.

2017 में इसी गांव में हुई थी गनसा उरांव की हत्या

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में बम्बियारी गांव में बसिया निवासी गनसा उरांव की हत्या कर दी गयी थी और यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया था. तब इस मामले में गांव के ही अगापित सुरीन को गिरफ्तार किया गया था.

धान की अच्छी फसल के लिए हुई थी गनसा उरांव की हत्या

उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया था कि धान की अच्छी फसल के लिए उसके आराध्य ने नरबलि के लिए उसे प्रेरित किया था और उसने गनसा उरांव की बलि चढ़ा दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *