राष्ट्रिय खेल दिवस पर ऑक्सीजन पार्क, मोरहाबादी में रस्सा कस्सी मुकाबला आयोजित
राँची । झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ऑक्सीजन पार्क, मोरहाबादी में रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल निदेशक शेखर जमुआर ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत उपनिदेशक राजेश कुमार के स्वागत भाषण से हुई। अंत में जिला खेल पदाधिकारी, राँची, शिवेंद्र कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में खूंटी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि राँची को दूसरा स्थान मिला। वहीं, बालिका वर्ग में गुमला ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि राँची को दूसरा स्थान मिला।
निर्णायक की भूमिका में तपन कुमार राउत, हरीश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, आशीष बनर्जी और कुश साहू थे। तपन कुमार ने मैच का संचालन किया, जबकि मंच का संचालन हरीश कुमार ने किया।
इस अवसर पर खेल जगत से जुड़े अनेक सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रतियोगिता को और भी रोचक और सफल बनाया।
