रांची

झारखंड शराब घोटाला मामले में छह लोगों को एसीबी ने किया समन

रांची, 29 अगस्त। झारखंड शराब घोटाला केस में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में झारखंड एसीबी ने छत्तीसगढ़ के छह लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जिन लोगों को समन किया है, उनमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले अरविंद सिंह, नवीन केडिया, अरुणपति त्रिपाठी, भाटिया वाइंस एंड कंपनी के मालिक भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया, रायपुर के विकास अग्रवाल और विलासपुर के राजेंद्र जायसवाल का नाम शामिल हैं।

सभी लोगों को एक और दो सितंबर को एसीबी कार्यालय आकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि झारखंड शराब घोटाला मामले में एसबी ने पिछले वर्ष ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। एसीबी ने इस मामले में 27 सितंबर 2024 को अपनी प्रारंभिक जांच (पीई) शुरू की थी। शराब घोटाला केस में एसीबी ने जो पीई दर्ज की थी, उसकी संख्या 03/2024 है। पीई की जांच के दौरान एसीबी को शराब घोटाला से जुड़े कई अहम साक्ष्य मिले थे, जिसके आधार पर एजेंसी ने विनय चौबे को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए।

एसीबी ने शराब घोटाला मामले में 20 मई 2025 को प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसका कांड संख्या 9/2025 है। इसके बाद 21 मई को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के वरीय आईएएस अधिकारी (फिलहाल निलंबित) विनय चौबे को गिरफ्तार किया था। इसी दिन उत्पाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गजेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *