खेल विकास को लेकर होगा मंथन : 31 अगस्त को जैप-01 में होगा पूर्व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय समागम
रांची, 28 अगस्त : खेल जगत से जुड़े झारखंड के पूर्व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने और राज्य में खेल विकास की दिशा तय करने के उद्देश्य से 31 अगस्त को जैप-01 के शौर्य सभागार में राज्य स्तरीय खिलाड़ी समागम का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी गुरुवार को मोराबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई।
प्रेस कांफ्रेंस की अध्यक्षता भा.पु.से. की वरिष्ठ अधिकारी डॉ. सरोजनी लकड़ा ने की। उन्होंने बताया कि समागम का उद्देश्य राज्य में खेल के विकास में आने वाली चुनौतियों की पहचान करना, उनके समाधान के लिए ठोस सुझाव देना और पूर्व खिलाड़ियों की भागीदारी को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम से निकले सुझावों और प्रस्तावों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा ताकि ठोस नीतियां बन सकें।
डॉ. लकड़ा ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर लिया गया है। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वे 31 अगस्त को आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होकर इसे संपूर्ण रूप दें।
प्रेस वार्ता में राज्य की प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी और मेजर ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित सुमराय टेटे, सुनील कच्छप, करुणा पूर्ति, वीरेंद्र लकड़ा, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश कुमार सिंह, कोच जगन्नाथ भेंगरा, शिवदयाल कुमार, कमल होरो, नमन सुरीन, अगस्त तिर्की सहित कई खिलाड़ी और प्रशिक्षक मौजूद रहे।
बताया गया कि इस आयोजन में झारखंड के पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन में खिलाड़ियों के अनुभव, सुझाव व विचारों को एकत्र कर खेल नीति में शामिल करने की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे।
