खेलझारखंड

इंटर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न: सरला बिरला स्कूल को मिला सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का खिताब

रांची, 27 अगस्त 2025: आर. के. आनंद मल्टी स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन आज नमकुम स्थित लॉन बॉल्स स्टेडियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 25 से 27 अगस्त तक आयोजित की गई, जिसमें रांची के 10 प्रमुख स्कूलों के करीब 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सरला बिरला स्कूल को बेस्ट स्कूल अवॉर्ड

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सरला बिरला स्कूल को बेस्ट स्कूल अवॉर्ड से नवाजा गया। विवेकानंद विद्या मंदिर को दूसरा और सेंट जॉन्स स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

ये रहे प्रतियोगिता के बेहतरीन खिलाड़ी:

आर्यन सिंह – 353/400
इशित राज – 347/400
करन सिंह – 316/400
आरव साहू – 260/400

इन खिलाड़ियों ने अपनी सटीक निशानेबाजी से दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया।

समापन समारोह में शामिल हुए विशिष्ट अतिथि

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आचार्यकुलम स्कूल के स्वामी दिव्यदेव उपस्थित थे। उनके साथ झारखंड सेपक टकरा एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय साहू और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभी अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में योगदान

इस आयोजन की सफलता में आर. के. आनंद मल्टी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के शूटिंग कोच प्रत्युश कुमार सिंह की अहम भूमिका रही। उनके मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का संचालन अनुशासन और उत्कृष्टता के साथ संपन्न हुआ।

यह प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रतिस्पर्धा का मंच बनी, बल्कि शूटिंग जैसे तकनीकी खेल को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक सराहनीय प्रयास रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *