रांची : राज्य सरकार ने पूर्व खिलाड़ियों को पेंशन और खेल प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार देने का फैसला लिया है. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय ने इस संबंध में आवेदन मांगे हैं. पेंशन के लिए अपने-अपने जिले के जिला खेल पदाधिकारी के पास 30 अप्रैल तक तथा नकद पुरस्कार राशि के लिए 20 अप्रैल तक आवेदन करने होंगे.
इस आधार पर पेंशन
खेल निदेशालय के अनुसार राज्य के अर्जुन अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी, द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी, ध्यानचंद अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी, ओलंपिक में भाग लेनेवाले खिलाड़ी, कॉमनवेल्थ खेल, एशियन गेम के पदक विजेता पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं. आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट http://www.sports.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है.
नकद पुरस्कार राशि पाने के लिए 10 जून, 2022 के बाद अंतरराष्ट्रीय, भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों, टीम को उपलब्धि दिलाने वाले, झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रशिक्षक अपने जिले के डीएसओ के पास आवेदन कर सकते हैं. ऐसे प्रशिक्षक ही पुरस्कार राशि के पात्र होंगे, जिन्होंने कम से कम चार वर्ष पूर्व से प्रशिक्षित किए जा रहे खिलाड़ी अथवा राज्य या भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक दिलाया हो.