रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ मंगलवार को सचिवालय का घेराव करने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. भाजपा कार्यकर्ता पुलिस की बेरीकैडिंग तोड़कर सचिवालय परिसर में घुस गए. पुलिस ने भाजपा सांसदों व विधायकों सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया है.
निशिकांत दुबे भी हजारों समर्थकों के साथ विशेष ट्रेन से पहुंचे
सुबह से ही राज्यभर के भाजपा कार्यकर्ता प्रभात तारा मैदान पर एकत्र होने लगे थे. इसमें हिस्सा लेने के लिए राज्यभर से हजारों कार्यकर्ता राजधानी रांची पहुंचे हैं . हल्ला बोल में हिस्सा लेने के लिए संताल परगना से सांसद निशिकांत दुबे भी हजारों समर्थकों के साथ विशेष ट्रेन से यहां पहुंचे. सचिवालय घेरो कूच से पहले प्रभात तारा मैदान पर भाजपाने एक जनसभा भी की. सभा के मंच पर भाजपा प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद और विधायक प्रमुख रूप से मौजूद थे.
पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी
सभा के बाद एक जुलूस के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सचिवालय की ओर आगे बढ़े. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी. भाजपा सासंद संजय सेठ बैरिकेडिंग तोड़कर सचिवालय परिसर में पहुंच गये, बाद में उन्हें हिरासत में लिया गया है. पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसु गैस के गोले छोड़े व पानी का बौछार छोड़ने के बाद लाठी चार्ज करना पड़ा . इससे पूरा धुर्वा इलाका रणक्षेत्र बन गया.
पुलिस ने महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर को भी हिरासत में लिया
खबर लिखे जाने तक मौके पर तनाव बना हुआ है और भाजपा कार्यकर्ता हंगामा व नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर रहे है. पुलिस ने सांसद सेठ के अलावा सासंद समीर उरांव, सुनील सिंह, विधायक बिरंची नारायण के अलावा अन्य नेताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर को भी हिरासत में लिया है.