नीरज सिंह हत्याकांडः झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह हुए बरी, समर्थकों में खुशी

Ranchi/Dhanbad: धनबाद स्थित सत्र न्यायालय ने चर्चित डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में अपना फैसला सुनाया. इस हत्याकांड के आरोपी झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह एंबुलेंस से कोर्ट में हाजिर हुए. कोर्ट ने सबूत के अभाव में संजीव सिंह सहित इस केस के अन्य आरोपियों को भी बरी कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने नीरज सिंह हत्याकांड की जांच के बाद कुल 11 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. साथ ही हत्याकांड में शामिल छह अभियुक्तों के खिलाफ जांच जारी रखा है. इन अभियुक्तों के खिलाफ अब तक जांच पूरी नहीं हुई है.
ज्ञात हो कि 21 मार्च 2017 को धनबाद के तत्कालीन डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित तीन की हत्या कर दी गयी थी. नीरज सिंह के साथ जिन लोगों की हत्या की गयी थी उसमें अशोक यादव, चंद्र प्रकाश महतो उर्फ घोल्टू और मुन्ना तिवारी का नाम शामिल था. अशोक यादव नीरज सिंह के आप्त सचिव थे. जबकि घोल्टू उनका ड्राइवर और मुन्ना तिवारी निजी बॉडी गार्ड था.
