रांची : गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत उषा मार्टिन मैदान में खेले जा रहे हैं. एक मैच में आज आरएनडी सेल की टीम ने हेहल स्पोटिंग को 3 विकेट से पराजित किया. हेहल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 183 रन बनाया. जिसमें नागेंद्र मिश्रा ने 50 मनीष ने 31 और वत्सल ने 22 रनों का योगदान किया. विकास विशाल ने तीन रोशन कुमार अरुण कुमार को दो-दो विकेट मिले. जवाब में आरएंडी की टीम 37.2 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जिसमें विकास विशाल ने 86 उत्तम कुमार ने 25 और ऋतुराज ने 23 रनों का योगदान किया. ऋषि को दोआशीष और अमन को एक-एक विकेट मिला.