रांची : सीआईएसएफ, रांची में फेडरेशन कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के आज अपराह्न 3:30 बजे प्रशिक्षण शिविर में शेखर बोस एवं सुनील सहाय अभ्यास देखने पहुंचे. जहां उनका स्वागत हरेंद्र कुमार ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया.
झारखंड वालीबॉल संघ की टीम ने गुवाहाटी में किया शानदार प्रदर्शन
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2023/04/Shekhar-bos-2.jpg)
ज्ञात हो इस वर्ष झारखंड वालीबॉल संघ की टीम ने 71 वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जो गुवाहाटी में आयोजित की गयी थी,में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए फेडरेशन कप एवं गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई किया है. फेडरेशन कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम का प्रशिक्षण सीआईएसएफ वॉलीबॉल मैदान में आयोजित किया गया है.
इनकी रही उपस्थिति
आज प्रशिक्षण के दौरान शेखर बोस, सचिव झारखंड वॉलीबॉल संघ, सुनील सहाय कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड वॉलीबॉल संघ, हरेंद्र कुमार, समादेष्टा, सीआईएसएफ, एवं झारखंड वॉलीबॉल संघ के पदाधिकारी गण तथा सीआईएसएफ के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.