IMA

इमा कराटे ग्रेडिंग में 70 खिलाड़ी सफल, लोहरदगा की सूरजमुनी को डबल प्रमोशन

खेल राँची

रांची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वावधान में डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित इमा मुख्य प्रशिक्षण केंद्र संत जोसेफ क्लब में संपन्न कराटे ग्रेडिंग में राज्य भर के 70 कराटे खिलाड़ी सफल घोषित किए गए.

येलो बेल्ट के 14 खिलाड़ी शामिल

जिसमें येलो बेल्ट के 14 खिलाड़ी, ऑरेंज बेल्ट के 8, ग्रीन बेल्ट के 11, ब्लू बेल्ट के 17, पर्पल बेल्ट के 10, ब्राउन बेल्ट के 10 खिलाड़ी शामिल हैं. रांची के 6 और लोहरदगा के एक खिलाड़ियों को बेस्ट चुना गया.

रांची व लोहरदगा से चुने गये बेस्ट ख़िलाड़ी

जिसमें रांची से मारिया लवलीन खेस, अनन्या, ट्विंकल कुजूर, मिशेल जसलीन खेस, एंजेलिना क्रिस्टी तिग्गा, आदित्य प्रोभो, विष्णु, आद्रिका बनर्जी एवं लोहरदगा की सूरजमुनी कुमारी शामिल हैं. सूरजमुनि को उम्दा प्रदर्शन के लिए डबल प्रमोशन मिला.

रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने लिया ग्रेडिंग टेस्ट

शिविर के दौरान सभी खिलाड़ियों का ग्रेडिंग टेस्ट इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा के द्वारा लिया गया. इनका सहयोग इमा के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, पीटर कच्छप, स्वस्तिका व तरफदार रवि कुमार सिंह, उमाशंकर महतो, देवंती कुमारी, अंजलि कुमारी आदि ने किया.

खेल में लक्ष्य का होना जरूरी

रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि खेल में लक्ष्य का होना जरूरी है तभी उसे पाया जा सकता है. समय पर ग्रेडिंग होने से खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *