बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय टीम में हो सकते हैं तीन बड़े बदलाव, बुमराह की वापसी पर फैसला जल्द
बर्मिंघम : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम तीन अहम बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है। 2 जुलाई से एजबेस्टन मैदान पर शुरू होने वाले इस मुकाबले में भारत पिछली हार के बाद वापसी की कोशिश करेगा। फिलहाल, टीम 5 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है।
बल्लेबाजी में बदलाव: साई सुदर्शन की जगह करुण नायर?
पिछले टेस्ट में फ्लॉप रहे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साई सुदर्शन को बर्मिंघम टेस्ट में बाहर बैठाया जा सकता है। उनकी जगह अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को मौका मिलने की संभावना है। दोनों ही खिलाड़ी लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में साई ने 30 और नायर ने 20 रन बनाए थे। हालांकि, टीम मैनेजमेंट मिडिल ऑर्डर को स्थिरता देने के लिए करुण को वरीयता दे सकती है।
ऑलराउंडर्स में दो नए चेहरे: जडेजा-शार्दूल की जगह नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर
ऑलराउंडर विभाग में भी बदलाव तय माने जा रहे हैं। शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को बाहर किया जा सकता है। इनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने की चर्चा है।
पिछले मैच में भारतीय ऑलराउंडर्स न तो गेंदबाजी में प्रभावी रहे, न बल्लेबाजी में योगदान दे सके। भारत ने पहली पारी में आखिरी 6 विकेट 41 रन पर और दूसरी पारी में आखिरी 5 विकेट 31 रन के अंदर गंवाए थे।
गेंदबाजी आक्रमण: बुमराह पर फैसला जल्द, कुलदीप की वापसी लगभग तय
टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने सोमवार को कहा कि भारत एजबेस्टन टेस्ट में दो स्पिनर उतारेगा। ऐसे में कुलदीप यादव की वापसी की पूरी संभावना है। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की तिकड़ी एक बार फिर देखने को मिल सकती है, हालांकि बुमराह के खेलने पर अंतिम फैसला अगले 24 घंटे में होगा।
पिछले टेस्ट में बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में विकेट नहीं निकाल सके। प्रसिद्ध कृष्णा ने भले ही 5 विकेट झटके, लेकिन उन्होंने दोनों पारियों में 212 रन लुटाए। वहीं सिराज को केवल 2 विकेट ही मिले।
संभावित प्लेइंग-11
- यशस्वी जायसवाल
- केएल राहुल
- करुण नायर
- शुभमन गिल (कप्तान)
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
- नीतीश कुमार रेड्डी
- वॉशिंगटन सुंदर
- कुलदीप यादव
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद सिराज
- प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट में जीत हासिल करनी है, तो उसे हर विभाग में सामूहिक प्रदर्शन करना होगा। बर्मिंघम टेस्ट सीरीज में वापसी का बड़ा मौका हो सकता है।
