Avinash Pandey

अविनाश पांडेय  पहुंचे रांची, भाजपा पर निकाली भड़ास- देश में लोकतंत्र को समाप्त करने की हो रही कोशिश

राँची

रांची : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने पर केंद्र सरकार के खिलाफ झारखंड कांग्रेस के चरणबद्ध आंदोलन में हिस्सा लेने मंगलवार देर शाम प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंचे. उन्होंने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली. पांडेय ने कहा कि भाजपा की कोशिश देश में लोकतंत्र को समाप्त करने की है. इसी को नाकामयाब करने के लिए कांग्रेस ने जब सवाल उठाए तो भाजपा ने उनका मुंह बंद करने की कोशिश की है.

लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत होती है, सवाल पूछना

अविनाश पांडे ने रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत होती है. सवाल पूछना इसमें विपक्ष की अहम भूमिका होती है, लेकिन अब सवाल पूछने पर अगर हमारे नेता की सदस्यता रद्द कर दी जाए, तो इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से जन आंदोलन कर रही है.

पांच अप्रैल से 16 अप्रैल तक जिलों में सभाएं

अविनाश पांडे ने कहा कि पांच अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रदेश के सभी 24 जिलों में सभाएं की जाएंगी. इसके जरिए कांग्रेस पार्टी के साथ जितने भी संगठन हैं एक साथ आवाज उठाएंगे. इसके अलावा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्या को सदन तक पहुंचाने का भी काम किया जाएगा. पांडेय ने कहा कि भले ही चुनाव करीब हों लेकिन हमारे कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि जनता को जागरूक करना है.

मुगलों के चैप्टर को हटाने पर कहा- बहुत ही दुखद

एनसीईआरटी किताब से मुगलों के चैप्टर को हटाने पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि ये बहुत ही दुखद है. पूरे मामले पर कांग्रेस की नजर है. जिस तरह से देश में तुगलकी फरमान चल रहे हैं उससे कहीं ना कहीं आम जनता परेशान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *