रांची : यूरोपियन यूनियन इंटरनेशनल अर्बन एंड रीजनल कॉपरेशन प्रोग्राम के तहत इटली के रेजियो इमीलिया की डिप्टी मेयर कारलोटा बॉनविसिनी अपने दो सहयोगियों के साथ तीन दिनों तक रांची प्रवास पर हैं. मंगलवार को इटली के रेजियो इमीलिया शहर की डिप्टी मेयर और उनके सहयोगियों नें रांची में निर्माणाधीन रांची स्मार्ट सिटी की विशेषता और उसके महत्वपूर्ण पहलुओं को बारीकी से समझा और जाना.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस शहर, होनेवाले फायदे की ली जानकारी
उन्होंने 656 एकड़ जमीन पर विकसित हो रहे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस शहर में क्या कुछ बुनियादी सुविधाएं हैं और इनका क्या फायदा शहरी नागरिकों को मिलेगा इसकी जानकारी ली. रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियार नें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से हर पहलुओं की जानकारी प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखा.
रांची की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा
इस दौरान रांची स्मार्ट सिटी की ओर से स्थापित कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर और उससे स्वसंचालित रांची की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों नें कई लाइव डेमो भी देखा और यह जाना कि किस प्रकार इस सिस्टम से कमांड सेंटर में बैठकर पूरे शहर को एक साथ संबोधित किया जा सकता है.
आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन में भी कमांड सेंटर की महती भूमिका
उन्हें बताया गया कि अपराध नियंत्रण और आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन में भी इस सेंटर की महती भूमिका है. सदस्यों को यह भी बताया गया कि 24 घंटे कार्यरत इस सेंटर में पुलिस की भी कई टीमें मौजूद रहती हैं.
पब्लिक बाईसिकल शेयरिंग सिस्टम पर भी चर्चा
गौरतलब है कि रांची और रेजियो इमीलिया के बीच कॉपरेशन सस्टनेबल अर्बन डेवलपमेंट इनेगुरेशन प्रोग्राम की शुरुआत हुई है,जिसके तहत दोनो शहरों के बीच नन मोटराईज्ड ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए नॉलेज शेयरिंग के कार्यक्रम होने हैं.
नन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए बाईसिकल शेयरिंग सिस्टम
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की ओर से बताया गया कि नन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए रांची शहर में पब्लिक बाईसिकल शेयरिंग सिस्टम कार्यरत है, जिसका लाभ हर वर्ग के लोग ले रहे हैं. बच्चे और युवा शैक्षणिक कार्यों के लिए तो कई लोग आवागमन और कई युवा अपनी रोजी रोटी के लिए भी साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस क्रम में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों नें रांची में चल रहे साइकिल सेवा का आनंद लिया.
कार्यक्रम में रहे मौजूद
दिनभर के कार्यक्रम में रेजियो इमीलिया शहर की डिप्टी मेयर कारलोटा बॉनविसिनी, आईयूआरसीकी ओर से संयोजक के रुप में पानाजियोटीस कारा, रेजियो इमीलिया नगरपालिका के निदेशक तक्नीकी पाओलो गांडोली, रांची स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार, कंपनी सेक्रेटरी बिपिन बिहारी साह, सीएफओ ज्योतिपुष्प, पीआरओ अमित कुमार, प्रबंधक उत्कर्ष कुमार, कमलजीत, किशन कुमार, कुमुद कुमार, अंजनी दूबे, रांची नगर निगम की ओर से कुमार राज और हॉनीवेल से अतुल कुमार तथा चार्टर्ड बाईक की ओर से शशिरंजन और अन्य मौजूद रहे.