Ima karate training camp

इमा कराटे प्रशिक्षण शिविर में एडवांस कूमिते के तकनीक सीखे खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी काजल कुजूर सम्मानित

खेल झारखण्ड

रांची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वावधान में एक दिवसीय एडवांस कूमिते कराटे प्रशिक्षण शिविर सह कराटे ग्रेडिंग का आयोजन डॉक्टर कामिल बुल्के पथ स्थित इमा मुख्य प्रशिक्षक केंद्र संत जोसेफ क्लब में किया गया. जिसमें राज्य के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने एडवांस कूमिते का प्रशिक्षण दिया

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने सभी खिलाड़ियों को एडवांस कूमिते का प्रशिक्षण दिया. जिसमें फाइट के दौरान स्कोर करने के तरीके खिलाएंगे. साथ ही फाइट को जीतने के अन्य तकनीकों से खिलाड़ियों को अवगत कराया गया. ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों को काता का प्रशिक्षण भी दिया गया.

आगामी प्रतियोगिता के मद्देनजर यह प्रशिक्षण

रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि आगामी आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के मद्देनजर खिलाड़ियों के लिए यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. खिलाड़ियों के तकनीकों को एडवांस करना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है जिससे उनका प्रशिक्षण थोड़ा और अच्छा हो सके.

शिविर के दौरान खिलाड़ियों का ग्रेडिंग टेस्ट

प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाड़ियों का ग्रेडिंग टेस्ट भी हुआ. जिसमें व्हाइट बेल्ट से लेकर ब्लैक बेल्ट तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण शिविर के दौरान पिछले दिनों मलेशिया में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली राज्य की खिलाड़ी काजल कुजूर को इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा, पीटर कच्छप, राकेश तिर्की, स्वस्तिकाव तरफदार, रवि कुमार सिंह, उमाशंकर महतो, देवंती कुमारी, अंजलि कुमारी आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *