“बाटुमी इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप में झारखंड का परचम, पदक विजेताओं से मिले सांसद”
रांची, 5 अगस्त 2025। राज्यसभा सांसद एवं झारखंड वुशु संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने आज अपने कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता वुशु खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
झारखंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हाल ही में जॉर्जिया के बाटुमी में आयोजित इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर राज्य और देश का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में झारखंड के एल. प्लेटोदीप सिंह ने ताऊलु स्पर्धा में दो रजत पदक, जबकि तनुश्री ने एक रजत एवं एक कांस्य पदक जीतकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
इस अवसर पर चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू, शिवेंद्र दुबे, सतीश कुमार और सुहित घोष भी उपस्थित रहे।
डॉ. वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि झारखंड वुशु संघ खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास एवं उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा, ताकि वे भविष्य में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का परचम लहराते रहें।
