पूर्वी सिहंभूमि

नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य हिरासत में

पूर्वी सिंहभूम, 25 अगस्त । पूर्वी सिंहभूम में पुलिस ने सोमवार को नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया है।मामला जिले के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार एक फर्जी सिक्योरिटी एजेंसी में युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी। शिव सिंह बागान इलाके में चल रहे इस कथित कार्यालय में सोमवार को दर्जनों युवा पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक यह एजेंसी ‘जी4 एस सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम पर संचालित की जा रही थी। यहां युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का झांसा देकर प्रति व्यक्ति पांच-पांच हजार रुपये लिए जा रहे थे। जब उम्मीदवारों ने नौकरी की मांग की तो उन्हें लगातार टालने की कोशिश की गई। अब तक दर्जनों युवा इस ठगी के शिकार हो चुके हैं।

लोगों को जब इस फर्जीवाड़े की भनक लगी, तो उन्होंने तुरंत इसकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह का सरगना (मास्टरमाइंड) कौन है? और क्या इस पूरे रैकेट के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *