लातेहार जिला मुख्यालय में झारखंड वॉलीबॉल दिवस 3 अप्रैल को मनाया जाएगा. झारखंड वॉलीबॉल संघ के महासचिव भारतीय वालीवाल संघ के वरीय उपाध्यक्ष वॉलीबॉल के पितामह शेखर बोस के जन्मोत्सव के अवसर पर झारखंड में 3 अप्रैल को झारखंड वॉलीबॉल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
सीआरपीएफ खेल मैदान में वॉलीबॉल मैच
झारखंड वॉलीबॉल दिवस के अवसर पर लातेहार ब्लॉक स्थित सीआरपीएफ खेल मैदान में 3 अप्रैल को शाम 4:00 बजे से सीआरपीएफ बनाम डे बोर्डिंग वॉलीबॉल सेंटर के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए लातेहार जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा ने दी.
डे बोर्डिंग सेंटर के प्रशिक्षक और खिलाड़ी टीम बनकर खेलेंगे
बताया कि इस वॉलीबॉल मैच में डे बोर्डिंग सेंटर के प्रशिक्षक और खिलाड़ी साथ में एक टीम बनकर खेलेंगे, वहीं इनका मुकाबला सीआरपीएफ टीम के साथ होगी. इस अवसर पर लातेहार जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह बतौर अतिथि उपस्थित रहने की अपनी सहमति प्रदान की है.
शेखर बोस के जन्मदिन पर मनता है झारखंड वॉलीबॉल दिवस
प्रतिवर्ष झारखंड वॉलीबॉल संघ के महासचिव भारतीय वालीवाल संघ के वरीय उपाध्यक्ष से श्री बोस के जन्मदिन पर पूरे झारखंड में झारखंड वॉलीबॉल दिवस मनाया जाता है. इसी अवसर पर यह मैच आयोजित किया गया है. सभी खिलाड़ियों के बीच केक काटकर झारखंड वॉलीबॉल के पितामह श्री बोस का जन्म दिवस मनाया जाएगा.