पूर्वी सिहंभूमि

डायन-बिसाही के शक में वृद्धा की गला रेतकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

पूर्वी सिंहभूम, 25 अगस्त । जिला स्थित ग्रामीण क्षेत्र चाकुलिया प्रखंड के धांगोरी गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां पड़ोसी युवक ने नशे की हालत में एक वृद्धा की गला काटकर हत्या कर दी।

मृतका की पहचान सिनगो किस्कू के रूप में हुई है।

सोमवार सुबह उनका खून से लथपथ शव घर के बरामदे से बरामद किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वृद्धा अकेली रहती थी। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे नशे में धुत पड़ोस के युवक कृष्णा हेंब्रम उनके घर पहुंचा और उन पर डायन-बिसाही का आरोप लगाने लगा। इसी दौरान उसने पीछे से वृद्धा का बाल खींचा और हसुआ से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। आरोपी की इस क्रूर हरकत से गांव में दहशत फैल गई और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित कृष्णा हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की बहन के बेटे मोहन किस्कू ने बताया कि उसकी मौसी निर्दोष थी और अकेले जीवन बिता रही थी। उन्होंने कहा कि पड़ोस का युवक नशे में धुत होकर घर आया और मामूली बात पर उसकी हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *