पूर्णिया में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा: राहुल गांधी ने ढाबे पर की चाय-मैगी की चुस्की
पूर्णिया (बिहार), 24 अगस्त: कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के तहत रविवार को राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ पूर्णिया पहुंचे। यात्रा के दौरान वे गढ़बनैली स्थित ‘अपना ढाबा’ पर रुके, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, पप्पू यादव सहित अन्य नेताओं के साथ चाय, मैगी और कुरकुरे का आनंद लिया।
करीब आधे घंटे तक ढाबे पर रुकने के दौरान आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ढाबा संचालक अमृत कुमार साह और कर्मचारी सुरेंद्र पोद्दार ने बताया कि 13 साल के ढाबे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा, “कभी सोचा नहीं था कि इतने बड़े नेता हमारे यहां बैठकर चाय पिएंगे और मैगी खाएंगे।”
ढाबा मालिक ने बताया कि राहुल गांधी ने करीब 100 रुपये के नाश्ते का 1000 रुपये भुगतान किया। साथ ही, उन्होंने ढाबा स्टाफ को गले लगाया और हालचाल भी पूछा।
इस दौरान राहुल गांधी ने बुलेट बाइक भी चलाई। उनके पीछे बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे। यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बाइक से शामिल हुए।
