रांची

DC मंजुनाथ की देखरेख में हुई 150 खुदरा उत्पाद दुकानों की ई-लॉटरी से सफल बंदोबस्ती

Ranchi : रांची जिले में नई उत्पाद नियमावली 2025 के तहत 150 खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती ई-लॉटरी के माध्यम से सफलतापूर्वक की गई। इस पूरी प्रक्रिया की अध्यक्षता DC मंजुनाथ भजन्त्री ने की। कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस बार लॉटरी प्रक्रिया में कुल 1752 आवेदकों ने भाग लिया। दुकानों को 87 समूहों में बांटा गया था। शुरुआत उन तीन दुकानों की लॉटरी से हुई, जिनके लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए थे। इनकी लॉटरी पहले डेमो के रूप में कराई गई, फिर शेष दुकानों की ई-लॉटरी ऑनलाइन प्रणाली से सभी आवेदकों की उपस्थिति में की गई।

प्रत्येक दुकान के लिए तीन विजेताओं (प्रथम, द्वितीय और तृतीय) के नाम घोषित किए गए हैं। यदि पहला विजेता तय शुल्क समय पर जमा नहीं करता है, तो मौका दूसरे और तीसरे विजेता को दिया जाएगा।

इस प्रक्रिया से सरकार को कुल 6 करोड़ 18 लाख 86 हजार 280 रुपये का राजस्व केवल आवेदन शुल्क के रूप में प्राप्त हुआ है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले को उत्पाद राजस्व के रूप में 736 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला है, जिसमें से 01 सितंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक 449 करोड़ रुपये की प्राप्ति का अनुमान है।

DC ने जानकारी दी कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रही, जिसमें ऑनलाइन ई-लॉटरी प्रणाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी आवेदकों और अधिकारियों की उपस्थिति में बंदोबस्ती प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *