लाला लाजपत राय सीनियर स्कूल में इंटर हाउस ताईक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य आयोजन
रांची, पुनदाग, 21 अगस्त 2025: लाला लाजपत राय सीनियर स्कूल, पुनदाग में आज इंटर हाउस ताईक्वांडो चैंपियनशिप का सफल और भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य श्री शैलेंद्र कुमार, कोच सिफू बिस्वजीत कर्मकार, उप-प्राचार्य श्री प्रफुल कुमार तथा संस्था के पदाधिकारी श्री तौहीद आलम ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने उत्साह और अनुशासन के साथ दमदार प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित दर्शकों और अभिभावकों का मन मोह लिया। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और खेल भावना का परिचय दिया।
टीमवर्क और समर्पण से मिली सफलता
इस आयोजन को सफल बनाने में स्कूल प्रशासन और ऑफिशियल टीम के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विशेष रूप से लखन उरांव, अशफ़ाक अंसारी, वशी ज़फ़र, कुमकुम कुमारी, भक्ति, अरहान आलम, सामर्थ चंद्रा, ईशान भगत और रविराज सहित अन्य सहयोगियों का योगदान सराहनीय रहा।
विद्यालय प्रबंधन ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की बात कही।
