ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट : मेकॉन की टीम ने न्यू इंडिया एश्योरेंस को हराया

खेल

रांची : ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन आज उषा मार्टिन ग्राउंड में 2 मैच खेले गए. पहले मैच मे मेकॉन की टीम ने न्यू इंडिया एश्योरेंस को 41 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेकॉन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों मे 6 विकेट पर 164 रन बनाए. मोहित ने 64, श्रेष्ठ सागर ने 49 रन बनाए. रोहित को 3 विकेट मिले. जवाब में न्यू इंडिया की टीम 17.5 ओवर में 123 रन पर सिमट गयी. टीम के लिए विनय ने 33 और ऋतिक ने 30 रन बनाए. मोहित और संकट मोचन ने 3-3 विकेट लिए. मोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

दूसरे मैच में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एनएलसीआईएल को हराया

दूसरे मैच में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एनएलसीआईएल को 95 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 7 विकेट पर 194 रन बनाए. पियूष ने 72 और रोहन ने 70 रन बनाए. रवि को 2 विकेट मिला. जवाब में एनएलसीआईएल की टीम 19.3 ओवरों 99 रन पर ढेर हो गयी. मोहन ने 33, सुरजीत ने 22 रन बनाए. दीपक को 4 और अनूप को 3 विकेट मिला. रोहन को मैन आफ द मैच चुना गया.

ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट : बीओबी ने बीएसएनएल को हराया

रांची : रांची में खेले जा रहे ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का आज तीसरा दिन था. आज भी मेकन ग्राउंड में 2 मैच खेले गए. पहले मैच में बीओबी ने बीएसएनएल को 23 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बीओबी की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. आकाश आनंद 48 व रक्षित ने 46 रन बनाए. कमलेश मकवाना को 2 विकेट प्राप्त हुए. जवाब में बीएसएनएल की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 158 रन बनाकर लक्ष्य से 23 रन पीछे रह गए. निरंजन बेहरा ने शानदार 55 रन बनाए. कमलेश मकवाना ने 37 रन बनाए. क्रुशांग पटेल को 3 और अक्षय व वरुण को 2-2 विकेट मिले. रक्षित को मैन आफ द मैच चुना गया.

दूसरे मैच में आरबीआई ने भेल को हराया

दिन के दूसरे मैच में आरबीआई ने भेल को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की.  पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भेल की टीम 20 ओवरों मे 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी. देबेंद्र नाइक ने 50 रन की पारी खेली. अमित मिश्रा ने 2 विकेट लिए. जवाब में आरबीआई की टीम 14 ओवरों में 2 विकेट के नुक़सान पर 139 रन बनाकर जीत दर्ज की. सुमित कुमार ने तेज बल्लेबाज़ी करते हुए 46 रन बनाए. प्रणय शर्मा ने 36 रन बनाए. योगेश देवेस्कर को 2 विकेट प्राप्त हुए. सुमित कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *